सुमेरपुर: दुजाना NH पर दो वाहनों की भीषण भिड़ंत, एक की मौत और एक घायल, सांडेराव पुलिस ने दोनों वाहनों को लिया कब्जे में, जांच जारी
Sumerpur, Pali | Nov 28, 2025 सांडेराव बाड़मेर के दुजाना मार्ग पुलिया के पास दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत एक की मौत एक घायल पुलिस ने दोनों वाहनों को लिया कब्जे में शुक्रवार करीब 12:बजे मृतक के शव का हुआ पोस्टमार्टम कर परिजनों को किया सुपुर्द,प्रथम दृश्य दुजाना जाने वाले क्रॉस मार्ग को दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा वही पुलिस के जांच में पता चलेगा की एक्सीडेंट किस कारण हुआ हैं।