भिनगा: सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी के तहत पुलिस लाइन भिनगा से एकता की दौड़ शुरू हुई, दिलाई गई शपथ
भारत के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी (एकता की दौड़) पुलिस लाइन भिनगा से आरम्भ हुआ,जिसमे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं व आम नागरिकों ने प्रतिभाग किया। सभी ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, एकता का संकल्प तथा “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर किया। शपथ भी दिलाई गयी।