लहरपुर: लहरपुर में कोतवाली पुलिस ने लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले एक युवक को बनाया बंदी
लहरपुर में पुलिस ने लड़कियों पर फब्तियां कस रहे एक युवक को बनाया बंदी। महिला मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी एवं एंटी रोमियो टीम के द्वारा क्षेत्र के सूर्य कुण्ड मंदिर के आगे नहर पुल पर जांच अभियान चलाया जा रहा था, तभी सूचना के आधार पर आने जाने वाली लड़कियों व महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे शब्बन पुत्र मुस्तफा हुसैन निवासी ग्राम निमौची को बंदी बनाया।