गुमला: शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाने पर 14 वर्षीय छात्रा का अश्लील फोटो फेसबुक व इंस्टाग्राम में वायरल किया
Gumla, Gumla | Sep 19, 2025 सदर थाना क्षेत्र के एक 14 वर्षीय किशोरी का एआइ के माध्यम से अश्लील फोटो तैयार कर फेसबुक व इंस्टाग्राम में वायरल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर किशोरी के माता-पिता था.ना पहुंच कर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध नहीं बनने पर युवक ने छात्रा का अश्लील फोटो फेसबुकव व इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया था।