धान कोचियों पर जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। देर रात सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम जरिया स्थित सिकटा टोली के ग्रामीण मार्ग पर नाकाबंदी कर झारखंड से अवैध रूप से धान ला रहे 06 पिकअप वाहनों को पकड़ने में सफलता हासिल की। वाहनों से कुल 380 बोरी में 152 क्विंटल धान बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 49 हजार 600 रुपए बताई गई है।