चंदनकियारी: बाउरी टोला का युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, TMH जमशेदपुर में भर्ती
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत अमलाबाद के बाउरी टोला निवासी युवक राजकुमार बाउरी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है।युवक का अभी TMH जमशेदपुर अस्पताल में भर्ती है।मंगलवार समय लगभग साढ़े 11 बजे बताया गया कि बीते दिन अमलाबाद के बाउरी टोला निवासी राजकुमार बाउरी (पिता सुनील बाउरी) एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।घटना के सूचना मिलने पर चंदनकियारी के पूर्व।