कटंगी और तिरोड़ी तहसील क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में जाम की स्थिति बन गई है। कई उपार्जन केंद्रों से धान उठाव नहीं होने के कारण यहां धान रखने की समस्या हो रही है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थिति को देखते हुए भी अधिकारी सुस्ती बरत रहे हैं और अब तक ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।