स्वार: स्वार में कलयुगी बेटे-बहू ने बुजुर्ग माता-पिता को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Suar, Rampur | Nov 2, 2025 स्वार के मोहल्ला चक स्वार में मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे लाइट बिल के मामूली विवाद पर बेटे खलील अहमद और बहू शहनाज ने अपने बुजुर्ग माता-पिता हाजी शकील अहमद और मकसूदी को बेरहमी से लाठी और लोहे की रांड़ से पीट दिया