रतनी फरीदपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने फौलादपुर सहित कई जगहों से शराब बेचने के मामले में 4 महिलाओं समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने शराब बेचने के मामले में रतनी फरीदपुर प्रखंड के फौलादपुर सहित विभिन्न जगहों से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार फौलादपुर से गीता देवी, सुमिता देवी, पार्वती देवी एवं मालती देवी जबकि निजामपुर से ऊदल चौधरी एवं नीरपुर से बनवरी दास को गिरफ्तार किया।