तिलहर: निगोही के मधवामई और बलेली के बीच रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा
दअरसल निगोही थाना क्षेत्र में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। अमृता की पहचान थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाजनगर के रहने वाले नीरज कुमार के रूप में हुई है। परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज 15 सितंबर को निगोही में काम की तलाश करने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद उसका शव मधवामई और बलेली के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।