आरा: धरहरा हनुमान टोला में छठ करने गए व्यक्ति के घर में सोने और नगदी की चोरी हुई
Arrah, Bhojpur | Oct 29, 2025 रंजय शर्मा के घर मे धरधरा हनुमान में लाखों की चोरी हुई है। लिखित आवेदन में बताया गया कि किराए के मकान में रहतें है जिसके मालिक का नाम योगिदर सिंह है। जिसके दरमियान हमलोगो को पत्ता चला कि आपके रूम में दिनांक 29/10/025 को चोरी हो गया है। जिसके बाद घर आए तो पाए कि हमारे कमरे का ताला तोड़ा गया है। और गोदरेज को तोडा गया है।