दांतारामगढ़: शिश्यूं के श्री गोपीनाथ जी मंदिर विवाद को लेकर पुजारी का धरना एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त
सीकर के शिश्यूं गांव के श्री गोपीनाथ जी मंदिर में फर्जी पुजारी प्रमाण पत्र जारी करने के मामले को लेकर पुजारियों की ओर से दिया जा रहा धरना रविवार को पांचवें दिन दांतारामगढ़ एसडीएम मोनिका सामोर के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। एसडीएम सामोर ने धरने पर बैठे पुजारियों से वार्ता कर जांच कमेटी से जांच करवाने और पुलिस जांच अधिकारी बदलने का आश्वासन दिया है।