छपरा: मीरपुर जुआरा गांव में हुई मारपीट के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान किया गया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
Chapra, Saran | Sep 17, 2024 छपरा सदर अस्पताल में मंगलवार को अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुआरा गांव में हुई, मारपीट के बाद घायलों को लेकर परिजन पहुंचे हुए थे। इसी दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थाने की पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि इसके पूर्व में भी मारपीट की गई थी।