ईसागढ़: ईसागढ़ में आदिवासी युवक से मारपीट, पैर की हड्डी टूटी, एफआईआर दर्ज न होने पर पीड़ित पहुंचा कलेक्ट्रेट
ईसागढ़ थाना क्षेत्र से आदिवासी युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित युवक हेमंत आदिवासी बुधवार को दोपहर लगभग तीन बजे अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन दिया । पीड़ित का आरोप है कि 5 जनवरी को ईसागढ़ चौराहे के पास एक दुकान पर नाश्ते को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।