परागपुर: केंद्रीय विश्वविद्यालय वेद व्यास परिसर बना वैदिक अध्ययन केंद्र, संस्कृत भारती की तीसरी शलाका परीक्षा संपन्न
Pragpur, Kangra | Oct 12, 2025 रविवार को संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलहर में आयोजित दो दिवसीय तृतीय राज्य स्तरीय शाला का परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। हिमाचल प्रदेश के 10 संस्कृत महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से आए 61 प्रतिभागियों ने शास्त्र संरक्षण और वेद परंपरा के संवर्धन में अपने समर्पण का परिचय दिया।