डुमरी: पुलिस व सीआरपीएफ ने पारसनाथ के जंगलों में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए आग्नेयास्त्र बरामद किए: SP
Dumri, Giridih | Sep 25, 2025 गिरिडीह पुलिस एवं सीआरपीएफ को गुरुवार बड़ी सफलता हाथ लगी।SP गिरिडीह डॉ बिमल कुमार ने गुरुवार की शाम करीब 5 बजे एसडीपीओ कार्यालय डुमरी में जानकारी दी।CRPFएवं पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में खुखरा एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा जंगलों में छुपा कर रखे गए हथियार व सामग्री बरामद किया।खुखरा व निमियाघाट पुलिस भी शामिल रही।