बुरहानपुर: भावांतर योजना: सोयाबीन खरीदी के पहले दिन बोरी बुजुर्ग मंडी में एक भी किसान नहीं पहुंचा, प्रचार प्रसार का अभाव
मध्य प्रदेश सरकार की भावांतर भुगतान योजना में सोयाबीन खरीदी शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन आदिवासी बहुल बोरी बुजुर्ग उप मंडी में एक भी किसान उपच लेकर नहीं पहुंचा। इस सन्नाटे ने न सिर्फ योजना के प्रचार प्रसार बल्कि मंडी कर्मचारियों और कृषि विभाग की ज़मीनी स्तर पर उदासीनता को भी उजागर कर दिया है। मंडी प्रशासन के अनुसार इस क्षेत्र के 200 से अधिक किसानों ।