तिजारा: भिवाड़ी में तुलसी विवाह महोत्सव संपन्न, शहरवासियों ने झूमते हुए भव्य झांकियों के साथ निकाली बारात
Tijara, Alwar | Nov 3, 2025 भिवाड़ी में देवउठनी एकादशी पर श्री बांके बिहारी सेवादल ट्रस्ट द्वारा तुलसी विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।कथा व्यास शिवम चतुर्वेदी ने सोमवार शाम 4 बताया कि सेक्टर 9 ग्राउंड में आयोजित यह कार्यक्रम देर रात 12 बजे तक चला जिसमें बैंड बाजों की धुन पर शहर वासी घूमते रहे और धार्मिक उल्लास का माहौल बना रहा।आयोजन में 10000 श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया गया था।