डुमरांव: डुमरांव में बिना अनुमति जदयू प्रत्याशी का स्टीकर लगी स्कॉर्पियो जब्त, FST टीम ने थाने में केस दर्ज कराया
Dumraon, Buxar | Oct 23, 2025 डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे विष्णु मंदिर मोड़ के पास वाहन जांच अभियान के दौरान जदयू प्रत्याशी का स्टीकर लगी एक स्कॉर्पियो वाहन को उड़न दस्ता टीम ने जब्त कर लिया। बताया जाता है कि उक्त वाहन बिना अनुमति चुनावी प्रचार से जुड़ा स्टीकर लगाकर क्षेत्र में घूम रहा था।