मढ़ौरा: ओल्हनपुर: पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट, दो मजदूर झुलसे
Marhaura, Saran | Oct 14, 2025 थानाक्षेत्र के ओल्हनपुर में पटाखा निर्माण के दौरान हुआ विस्फोट से दो मजदूर झुलस गये हैं। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर सोमवार की रात्री दस बजे पहुंचे सारण एसएसपी कुमार आशिष ,ग्रामीण एसपी के साथ कई वरिय अधिकारियों ने जांच किया और पुलिस ने देर रात्री तक छापामारी अभियान चलाया ।