रंका: रंका कंचनपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ने ग्रामीणों को जर्जर रोड की मरम्मत का दिया आश्वासन
Ranka, Garhwa | Oct 10, 2025 इस संबंध में बताते चले की आज 10 अक्टूबर 3:00 बजे दिन में रंका प्रखंड के कंचनपुर पंचायत के बेलवा दामर से रबदा शिव मंदिर तक रोड की स्थिति को जर्जर देखते हुए मुखिया प्रत्याशी संजय भुईया अपने निजी खर्च से रोड को मरम्मत कराया एवं मृतक के परिवार को किया आर्थिक सहयोग