लोहारू: लोहारू विधायक राजवीर फरटिया के बेटे ने गुरुग्राम में की शादी, जींद के कारोबारी की बेटी संग लिए फेरे
लोहारू कॉंग्रेस विधायक राजवीर फरटिया के बेटे योगेश फरटिया की शादी शनिवार रात गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में संपन्न हुई। योगेश ने इंग्लैंड से पढ़ कर आई जींद की निवासी तमन्ना के साथ रिती रिवाज से फेरे लिए।