कुक्षी: अंबाडा में कच्चे रास्ते पर 3KM पैदल चलती है स्कूली बच्चे बदहाल सड़क में नहीं पहुंचती है एंबुलेंस#jansamasya
Kukshi, Dhar | Sep 17, 2025 कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के निसरपुर जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम अंबाडा से ढुकणी तक खराब सड़क की वजह से एंबुलेंस गांव नहीं पहुंचती है । गांव में कई वर्षों से अब तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। जन समस्या को लेकर आज बुधवार को सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने बताया पक्की सड़क बननी चाहिए कच्ची सड़क होने से स्कूली छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है