बावड़ी: तिंवरी में आदर्श विद्या मंदिर में 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम का आयोजन
Baori, Jodhpur | Nov 29, 2025 आदर्श विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विद्या भारती की योजना के तहत ‘सप्तशक्ति संगम’ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता डॉ. मधु श्री साउ ने मातृशक्ति की सात प्रमुख शक्तियों—ज्ञान, कर्म, इच्छा, दया, सहन, वाणी और संस्कार शक्ति—पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां ही परिवार व समाज की दिशा निर्धारित करती है।