हरलाखी थाना पुलिस ने एक महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में उसके ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार ससुर की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा गांव निवासी सोगारथ साह के रूप में हुई है। हरलाखी थाना के सह-इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने सोगारथ साह को उसके घर से गिरफ्तार किया। इस मामले में ससुर फरार चल रहा था, जबकि पांच अन्य आरोपियों को