बंजरिया: जिला प्रशासन के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव से पहले बूथों का भौतिक सत्यापन किया
जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार चार बजे थानाध्यक्ष द्वारा बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि अजगरी व सिसवा पंचायत के बूथों का निरीक्षण किया गया। ताकि सभी बूथों पर मतदानकर्मी व पुलिस बल के जवानों के ठहरने की व्यवस्था,पीने का पानी,बिजली की व्यवस्था है कि नही। यदि नही तो उसकी रिपोर्ट भेजनी है,ताकि उसे ठीक कराया जा सके।