रामनगर: लाहडरा के बुधई पुरवा में शौच के लिए गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से हुई मौत, रामनगर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रामनगर थाना अंतर्गत लाहडरा ग्राम पंचायत के बुधई पुरवा गांव में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई।मृतक की पहचान राम कैलाश रावत पुत्र बच्चू लाल निवासी मरौचा थाना बदोसराय के रूप में हुई। मृतक अपने किसी परिचित से मिलने बुधई पुरवा गांव आए थे। शौच के लिए तालाब किनारे गए थे तभी पैर फिसला और गहरे पानी में डूब गए।