बगहा: बगहा में नदी में डूबने से किशोर की हुई मौत
खबर बगहा से आ रही है जहां चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवल छठिया घाट पर रविवार को शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया । जहां जितिया पर्व के अवसर पर स्नान करने मुहल्ले के महिलाएं गई हुई थी ,तभी एक किशोर नदी में चला गया जिसको डूबने से मौत हो गई। घंटों मशक्कत के बाद शव नहीं मिला ,जिसके बाद सोमवार सुबह 10 शव मिला हैं,जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है