शाजापुर: अब फ्रूट ठेले भी सुरक्षित नहीं, ट्राफिक पॉइंट के सामने ठेले में हुई चोरी, CCTV फुटेज आया सामने, कोतवाली थाने में शिकायत
शाजापुर में चोरों का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है कभी यहां पर मोटरसाइकिल दिनदहाड़े उठ जाती है तो कभी अन्य सामान कुछ ऐसे ही तस्वीर स्थानीय ट्रेफिक पेंट के सामने लगे फल फ्रूट व्यापारी नगजीराम की दुकान से सामने आई है जहां पर उस फ्रूट व्यापारी  की दुकान पर1महीने से लगातार रात में फल फ्रूट की चोरी हो रही थी उसके लगाए गएCCTVकैमरे में चोर दिखते ही पुलिस  को बताया