बिरनी थाना क्षेत्र के गिद्याटांड़ गांव निवासी जयकिशन पासवान ने धनवार थाना में गुरुवार करीब 4:00 बजे आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री प्रीती कुमारी की शादी बंदारी गांव निवासी महेश पासवान के साथ तय की थी। तिलक के रूप में डेढ़ लाख रुपये नगद और अन्य सामान पहले ही दिए जा चुके थे।