अनूपशहर: शिकारपुर: अनूपशहर में कार्तिक मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में लखनऊ से आए कलाकारों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
अनूपशहर के शिव चौक के पास आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल, पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल, अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी आदि ने फीता काटकर किया। लखनऊ से आई निशु त्यागी एंड टीम की महिला कलाकारों ने वंदे मातरम प्रस्तुति की। जिसमें युवतियों द्वारा सिर के ऊपर कई घड़े रखकर सबसे ऊपर प्रज्जवलित अग्नि के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया।