गोंडा: झूलेलाल एवं सिंधी समाज पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सिंधी समाज ने अमित बघेल का निकाला शव यात्रा, गिरफ्तारी की उठाई मांग
Gonda, Gonda | Nov 5, 2025 झूलेलाल और सिंधीसमाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से करने से नाराज सिंधी समाज ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेवा के अध्यक्ष अमित बघेल का बुधवार सुबह 11 बजे चौक बाजार से गुरु नानक चौराहे तक शव यात्रा निकाल कर उनके चित्र पर चप्पल से मारते हुए फूंका पुतला विरोध किया है,सिंधी समाज ने अभद्र टिप्पणी की नाराजगी जाहिर करते हुए DM को ज्ञापनकर अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की है।