मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के चेलावास गांव में कृषि फार्म हाउस के एक मकान पर लाखों की चोरी, पुलिस मौके पर पहुंची
चेलावास गांव के एक कृषि फॉर्म हाउस पर बने एक मकान से अज्ञात चोर 4 किलो चांदी ,लाखों रुपए के गहने और ₹25000 नकद लेकर फरार हो गए ,मकाम मालिक सामाजिक कार्य के चलते अन्य गांव गए हुए थे ,मकान मालिक की सूचना से पुलिस मौके पर पहुंची एवं चोरी स्थल मकान का मौका मुआयना किया ,मकान मालिक गजेंद्र सिंह द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मारवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया।