सुठालिया: सुठालिया के वार्ड 8 में सूने मकान में चोरी, मजदूर के घर से चांदी की पायल और ₹40 हजार नगदी चोरी
सुठालिया के वार्ड 8 में मजदूर के घर में चोरी हुई फरियादी अमर सिंह ने गुरुवार को शाम 5:00 बजे बताया कि मैं तो मजदूरी कर चांदी की पाई जब वह कर दो नहीं बनाई थी वहीं कर ₹40000 नगदी अज्ञात चोर चुरा ले गए जिसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।