मलसीसर: बिसाऊ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के प्रकरण में फरार चल रहे एक वारंटी को किया गिरफ्तार
बिसाऊ पुलिस ने मंडावा थाने से आबकारी अधिनियम में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। मंडावा थाने के गांव लाडसर निवासी रतनसिंह उर्फ लाला को उसके घर से दस्तयाब कर पकड़ा गया है। थानाधिकारी महेंद्र सिंह ओला के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। रतनसिंह उर्फ लाला कई दिनो से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उसकी तलाश की जा रही थी।