बिलासपुर सदर: बिलासपुर में एयरो स्पोर्ट्स को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए आयोजित की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक
जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में बुधवार को एयरो स्पोर्ट्स से जुड़ी जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिलासपुर जिले में पैराग्लाइडिंग की किसी भी गतिविधि या प्रशिक्षण शिविर शुरू करने से पहले जिला समिति से स्वीकृति लेना जरूरी होगा। इस समिति के अध्यक्ष डीसी बिलासपुर होंगे।