बेलदौर: फुलवड़िया गांव में घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात और कीमती सामान चुराया
बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 11 फुलवड़िया गांव निवासी जयकांत झा ने रविवार की शाम चार बजे बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर घर, ट्रंक एवं बक्सा का ताला तोड़ कर उसमें रखे जेवरात के साथ सभी महंगे सामान चोरी कर लेने की शिकायत की है। घटना गत शुक्रवार के देर रात की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक वे अपने पुत्र के निकट जमशेदपुर में रहते