चाचौड़ा के बीनागंज में पार्वती काली सिंह चंबल लिंक के परियोजना के बड़े डैम को लेकर 10 जनवरी को किसानो की बड़ी बैठक हुई। योजना के तहत चाचौड़ा विधानसभा में बड़ा डैम बनाए जाना प्रस्तावित है। क्षेत्रीय किसानों की मांग है, दो छोटे बांध बनाए जाएं जिससे गांव और उपजाऊ जमीन डूबने से बचेगी। इसी को लेकर किसानों ने बैठक कर कई निर्णय लिए।