सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र में पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ग्राम सलीरी निवासी रईश ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनका 15 वर्षीय पुत्र कैफ घर से बिना बताए कहीं चला गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने गंभीरता से मामले को लेते हुए तलाश शुरू की।