नवाबगंज: बाराबंकी में मतदाता सूची जारी, सांसद तनुज पूनिया ने प्रक्रिया पर उठाए सवाल, बोले- भाजपा फायदे के लिए जल्दबाजी में है
बाराबंकी में विशेष पुनरीक्षण-2026 के तहत मतदाता सूची जारी कर दी गई है। यह प्रक्रिया निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पूरी की गई। इस पुनरीक्षण के बाद जिले के छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19,58,495 मतदाता पंजीकृत हैं।