तापमान के लुढक जाने एवं घने कोहरे, शीतलहरी के बावजूद यहां आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं की आस्था परवान पर देखी जा रही है। शुक्रवार को यहां घने कोहरे एवं शीतलहरी से आम जनजीवन प्रभावित रहा । लेकिन, गायत्री महायज्ञ के श्रद्धालुओं की भक्ति भाव को शीतलहरी भी डिगा नहीं पाई।