वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को दसवें दिन कृषि उपज मंडी परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करना रहा।