महसी: चहलारी घाट पुल से चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, तमंचा, कारतूस, चोरी का सामान और नगदी बरामद
थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि रिजवान पुत्र ढोढे निवासी जोत चांदपारा, चांदबाबू पुत्र निसार, मुन्नू पुत्र वसीम निवासी महराजगंज कस्बा को उप निरीक्षक नंदकिशोर सिंह, अमन प्रताप की अगुवाई में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से देसी तमंचा व कारतूस सहित चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण एवं चोरी का सामान और नगदी बरामद की गई।