कैंपियरगंज: अकटहवा पुल गैंगवार: इलाके में दहशत बरकरार, पांच संदिग्ध हिरासत में, पुलिस ने देर रात तक चलाया सघन तलाशी अभियान
पीपीगंज थाना क्षेत्र के अकटहवा पुल पर 27 अक्तूबर को रेड और एके-47 गैंग के बीच हुई खूनी गैंगवार के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। घटना के सात दिन बाद भी इलाके में दहशत बरकरार है। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोरखपुर और महाराजगंज जिले की संयुक्त पुलिस टीमों ने रविवार की रात नरकटहा और डोमर गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया।