बालाघाट: बालाघाट में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ऋण वितरण शिविर, कारीगरों को मिल रही तकनीकी व वित्तीय सहायता
पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल को बढ़ावा देने तथा उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना जिले में प्रभावी रूप से लागू की जा रही है। इसी के तहत जिले में बड़ी संख्या में हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। योजना के आगे के चरण में शुक्रवार को जनपद पंचायत बालाघाट में शिविर लगाया गया है।