मानिकपुर: रामपुर गांव में धोखे में रखकर दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चलाने वाले शादीशुदा पति पर पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज
मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर कल्यानगढ़ का सोमवार दोपहर 2 बजे ,गांव के रहने वाले निर्भय सिंह पटेल विवाहित होने के बावजूद अपनी पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी महिला से फोन में लगातार बातें किया जा रहा था ,जब पत्नी को इसकी भनक लगी तब दोनों में वाद विवाद हो गया और मामला मानिकपुर थाने तक पहुंचा ,जहां पीड़िता पत्नी की लिखित शिकायत पति, पर मामला दर्ज हुआ है।