पीरो: सेदहा गांव स्थित दीवर फॉल के पास नहर में डूबे बुजुर्ग का शव तीसरे दिन बरामद
Piro, Bhojpur | Sep 14, 2025 सेदहा गांव स्थित नहर में डूबे बुजुर्ग का शव तीसरे दिन बरामद हुआ है। उनका शव रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के सेदहा गांव स्थित दीवर फॉल के पास से बरामद हुआ। शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक सेदहा गांव निवासी स्व. नथू बैठा के 70 वर्षीय पुत्र कन्हैया बैठा उर्फ कन्हैया राम है एवं वह किसान थे। मृतक के घर में कोहराम मच गया।