रतनगढ़: रतनगढ न्यायालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत
रविवार को रतनगढ न्यायालय परिसर में इस वर्ष की चौथी एंव अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे एसीजेएम अरुण जांगिड़ की अध्यक्षता में एक बेंच का गठन किया गया। जिसमे तालुका समिति सदस्य संतोष बाबू इंदौरिया सदस्य, अधिवक्ता लक्ष्मण प्रजापत तथा राजस्व अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार रहे।