देवसर: सिहावल विधायक ने दिवंगत पत्नी के द्वादश, शुद्धिकरण एवं सहभोज कार्यक्रम में शामिल लोगों के प्रति जताया आभार
सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक की धर्मपत्नी श्रीमती हीराकली पाठक के देवलोकगमन उपरांत सुपेला स्थित निज निवास पर द्वादश:, शुद्धिकरण एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक धौहनी मां. श्री कुंवर सिंह टेकाम , त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी , सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय,उपस्थित रहे