कालपी: कालपी तहसील सभागार में एसडीएम ने SIR कार्य को समय से पहले पूरा करने पर तीन महिला बीएलओ को किया सम्मानित
Kalpi, Jalaun | Nov 25, 2025 कालपी तहसील सभागार में मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे SIR कार्य को समय से पहले पूरा करने पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने तीन महिला बीएलओ को सम्मानित किया है, महिला BLO सपना तिवारी, सोनम वर्मा और सोनम यादव को प्रशस्ति पत्र, मेडल व शील्ड देकर SDM ने सम्मानित किया है, वही तीनों महिला बीएलओ ने 4 दिसंबर से पहले ही एसआईआर कार्य को सफलतापूर्वक निपटा दिया है।